UP news
वाराणसी : जल जीवन मिशन के तहत ६४ गांवों के २२ हज़ार परिवारों को मिलेगा पेय जल कनेक्शन
वाराणसी । जल जीवन मिशन के तहत लक्षित ग्राम पंचायतों 439 के सापेक्ष 64 में प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ हो गया है। 22 हजार घरों को कनेक्शन दिया जाएगा।
जल निगम ने ग्राम पंचायतों के आधार पर प्रोजेक्ट की संचरना की है जिसे आकार देने के लिए एलएंडटी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। योजना पूरी होने के बाद लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।
कंपनी ने अब तक 288 ग्राम पंचायतों के लिए अब तक 284 पाइप लाइन पेयजल योजनाओं का ब्लू प्रिंट बना लिया है। इसकी अनुमानित लागत 878 करोड़ 13 लाख 76 हजार रुपये है। प्रस्तावित योजनाओं में 251 प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है। इसके सापेक्ष जल निगम ने 211 प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी से अनुबंध पूरा कर लिया है। अनुबंधित प्रोजेक्टों में कंपनी की ओर से 64 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इसमें 53 गांवों पाइप लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। 34 नलकूपों की बोरिंग हो रही है। 17 ओवरहेड टंकियों का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त सात ग्राम पंचायतों में नई योजनाएं बनी हैं जिस पर अनुमानित लागत 22 करोड़ 40 लाख रुपये है। जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इसमें 64 गांवों के 22 हजार रहनवारों के घरों में पेयजल कनेक्शन के साथ ही अन्य कार्य करना है। कार्य को श्रेणीबद्ध करते हुए निविदा आमंत्रित की गई है। इसमें दोनों खेमे के ठीकेदार शामिल हुए हैं।
इसमें जहां एक खेमा राजनीतिक दल से जुड़ा है तो दूसरा एक विभागीय अफसर से। एक-दूसरे की खामियों को उजागर करते हुए मीडिया में प्रकाशित कराने का कार्य हो रहा है। खास यह कि जिस विभागीय अफसर की ओर से खेल खेला जा रहा है उन पर अनियमितता के आरोप में कार्रवाई भी हुई है। लंबे समय से बनारस में तैनाती होने के बाद भी स्थानीय कार्यक्षेत्र को छोडऩे का मोह त्याग नहीं पा रहे हैं