Headlines
Loading...
वाराणसी : अलीपुर सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

वाराणसी : अलीपुर सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे


वाराणसी । अलईपुर स्थित सिटी स्टेशन के पास शनिवार को मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गये। संयोग ही रहा कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सूचना पर रेल विभाग के अफसरों के साथ तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंच गई।


अलईपुर सिटी स्टेशन से मालगाड़ी वाराणसी जंक्शन (कैंट) जा रही थी। सिटी स्टेशन से कुछ दूर जाते ही मालगाड़ी के दो बोगी अचानक पटरी से उतर गये। सिटी स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी अफसरों को दी तो मौके पर उच्चाधिकारी भी पहुंच गये। तकनीकी टीम बोगियों को पटरी पर लाने के साथ आवागमन शुरू कराने के लिए जुट गई। बोगियों के पटरी से उतरने पर डाउन लाइन प्रभावित रही। पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के अनुसार जांच के बाद पता चलेगा कि मालगाड़ी की बोगी कैसे बेपटरी हुई।