![यूपी: राजधानी में 1 जुलाई से निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की 98वीं रथयात्रा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhyB_eFiLZsO_MHg-yu1E_zYT5YDreVM6XAk0MJl-zPfLlyox2v5xzuHDv4YI-UAE2gptdDhSqptv_MyhShLjOYBTR-hoajIOwyDKcrBFojvGkUG-63MQ04DgOfv4UgPJChAXzjc28bQKo/w700/1656424493308967-0.png)
UP news
यूपी: राजधानी में 1 जुलाई से निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की 98वीं रथयात्रा
लखनऊ । महंत शत्रुहनदास रथ यात्रा कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मारवाड़ी गली से निकलने वाली श्रीजगन्नाथ रथयात्रा अपना 98 वां वर्ष पूरा कर रही है। 98 वीं जगन्नाथ यात्रा एक जुलाई को शाम चार बजे समारोह स्थल से निकलेगी।
कमेटी ने बताया कि 98 वीं जगन्नाथ यात्रा मारवाड़ी गली से आरम्भ होकर, फतेहगंज, गणेशगंज, नाका हिन्डोला, गुरुद्वारा रोड, गौतमबुद्ध रोड, लाटूश रोड, कैसरबाग़ मंडी, नजी़राबाद, हनुमान मंदिर अमीनाबाद होते हुए पुनः मारवाड़ी गली के बाहर आकर समाप्त हो जाएगी। लखनपुरी की सन् 1924 से संचालित श्रीजगन्नाथ रथयात्रा एक परम्परा के रूप मे संचालित हैं, जिसमें कई घरों के चौथी एवं पांचवीं पीढ़ी तक इस वर्ष प्रतिभाग कर रही है। इस यात्रा में श्रीराम जानकी, श्री राधा कृष्ण एवं लड्डू गोपाल की मूर्तियां विग्रह स्वरूप लकड़ी के बने रथ पर विराजमान रहेगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा में समस्त भक्तगण नंगे पाव रथ खींचेंगे। इसके लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी किया जा रहा है। जिसमें लोगों से नशा न करने और दूसरों को भी नशा से दूर करने को लेकर शपथ दिलाई जाएगी।