![आगरा : यमुना में नहाने गया युवक डूबा , 12 घंटे शव की तलाशी के बाद भी नहीं मिला सुराग](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqQy9GrV3kLFhcf_sFzmAaEecTlqNopzP9njPc6brK79y60l2j_DwIT8tHAp9hyZAgHFqU-thTo5ELK3LK9cQRLBBMgVgG2NJZi2zdt7oUTq4FEdB6V8mpM1GvYWxeIm69OMCcRqhPWWg/w700/1656488486705376-0.png)
UP news
आगरा : यमुना में नहाने गया युवक डूबा , 12 घंटे शव की तलाशी के बाद भी नहीं मिला सुराग
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत हाथी घाट पर यमुना में नहाने गया 29 वर्षीय युवक पैर फिसलने से यमुना में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी है लेकिन बुधवार की सुबह तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस ने कहा कि डूबा हुआ युवक अभी तक मिला नहीं है.
मंगलवार की शाम को आगरा में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत हाथी घाट पर यमुना में नहाने गया 29 वर्षीय युवक पैर फिसलने से यमुना में डूब गया. कल शाम से ही रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही है. 12 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली है. वहीं परिजनों का कहना है कि अरुण को तलाशने में पुलिस व रेस्क्यू टीम लापरवाही दिखा रही है. अरुण के पिता पुलिस में तैनात थे जिनकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी.अपने पिता की जगह पुलिस में अरुण भर्ती होने जा रहा था. अरुण के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने कहा कि रेस्क्यू टीम लगातार कोशिश कर रही है. अभी युवक मिला नहीं है. अब टीम उसे आगे तक तलाश करने में लगी है.