Headlines
Loading...
यूपी : राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी पहुंचे , कुछ ही देर में प्रदेश को करोड़ों की देंगे सौगात , 1406 प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

यूपी : राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी पहुंचे , कुछ ही देर में प्रदेश को करोड़ों की देंगे सौगात , 1406 प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास


लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,000 करोड़ रुपए से अधिक के 1406 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे.


प्रोजेक्ट्स में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा और कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे. इससे पहले यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित की गई थी, जबकि पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) जुलाई, 2018 और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी. पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान, 61,500 करोड़ रुपए के 81 प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ था और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपए के 290 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ था.