UP news
यूपी : राजधानी लखनऊ से होकर अमरनाथ और चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 22 जून तक रद्द
लखनऊ । रेलवे ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी आंदोलन की वजह से लखनऊ होकर चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 22 जून को निरस्त कर दिया है।
इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस और 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें मंगलवार को निरस्त हैं। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे धरना-प्रदर्शन के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस,15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस,15910 लालगढ़-डिब्रूगढ अवध असम एक्सप्रेस 22 जून बुधवार को निरस्त कर दी गई हैं।
इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस,14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस,13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस,15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन,14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस,
13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस और 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05450 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05095 गोरखपुर - नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन और 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार को रद्द हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।