Headlines
Loading...
कानपुर : जाजमऊ थाना क्षेत्र में गंगा में डूबे एक ही परिवार के 3 सदस्य में एक की मौत

कानपुर : जाजमऊ थाना क्षेत्र में गंगा में डूबे एक ही परिवार के 3 सदस्य में एक की मौत


कानपुर । जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक परिवार के छह सदस्य गंगा नदी में नहाने पहुंचे थे। स्नान करते समय नदी में परिवार के तीन सदस्य पानी में फंस गए और डूबने लगे।


इस दौरान परिवार के सदस्यों को बचा लिया गया जबकि एक युवक डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में लातपा युवक की तलाश कर रही है।

जाजमऊ के वाजिदपुर गांव निवासी ओमप्रकाश बाथम उर्फ लाला (42) इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है। बुधवार को वह पत्नी रति, बेटे वैभव व आरव तथा साली निक्की व साले अनमोल के साथ गांव किनारे गंगा नहाने गए थे। जानकारी के अनुसार, गंगा में पानी कम होने के चलते परिवार के सभी लोग पैदल ही गंगा को पार कर गये। किनारे पर सभी लोगों ने स्नान किया और फिर वापस आते समय परिवार के सभी लोग स्नान करने लगे। इसी दौरान ओमप्रकाश, पत्नी रति और साली निक्की गहराई में चले गये और डूबने लगे। जिस पर परिवार के अन्य सदस्यों ने चिल्लाकर लोगों से मदद मांगी। स्थानीय लोग गंगा में छलांग लगाकर रति और निक्की को बचा लिया, लेकिन ओमप्रकाश गंगा के बहाव में बह गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गंगा में नहाते समय युवक डूब गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।