Headlines
Loading...
राज्यसभा चुनाव : महाराष्ट्र में बीजेपी को मिले 3 सीट , हरियाणा से हारे अजय माकन

राज्यसभा चुनाव : महाराष्ट्र में बीजेपी को मिले 3 सीट , हरियाणा से हारे अजय माकन



नई दिल्ली । महाराष्ट्र और हरियाणा में देर रात राज्यसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हुई। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अजय माकन चुनाव हार गए हैं। कार्तिकेय शर्मा को यहां सफलता मिली है।


वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां तीन सीटें जीतने में सफल रही।

वोटिंग के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया। हमने दो वोटों का विरोध किया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग ने उनका (भाजपा) पक्ष लिया।


वहीं, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का क्षण है क्योंकि भाजपा के तीनों उम्मीदवार जीते हैं। पीयूष गोयल और अनिल बोंडे को 48-48 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार को शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट मिले।

अपनी जीत पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ''मैंने शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल के साथ-साथ जीत हासिल की है। मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं। हमें दुख है कि (महा विकास अघाड़ी) के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके।''


वहीं, हरियाणा में मिली जीत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''यह हमारे लिए खुशी की बात है। कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा को जिताने के लिए मैं सभी विधायकों का धन्यवाद देता हूं। यह लोकतंत्र की जीत है। मुझे उम्मीद है कि दोनों सदन में हरियाणा के लोगों से जुड़े मामलों को उठाएंगे।''

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के रिटर्निंग ऑफिसर को शिवसेना विधायक सुहास कांडे द्वारा डाले गए वोट को खारिज करने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने मतगणना को आगे बढ़ाने से पहले दोनों राज्यों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा वीडियो फुटेज सहित प्रस्तुत विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन किया।

महाराष्ट्र में मतगणना तब रुक गई, जब भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों - कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड (एनसीपी) और यशोमती ठाकुर (कांग्रेस) और शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि अव्हाड और ठाकुर ने मतपत्र दिखाने के बजाय अपनी पार्टी के एजेंटों को अपने मतपत्र सौंपे, जबकि कांडे ने दो अलग-अलग एजेंटों को अपना मतपत्र दिखाया।

हरियाणा में भी इन्हीं कारणों से मतगणना रोक दी गई थी। भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को एक संदेश दिया, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बी.बी. बत्रा ने अनधिकृत व्यक्तियों को अपने मतपत्रों को चिह्नित करने के बाद दिखाया और इस प्रकरण को कैमरों में ‘विधिवत रूप से कैद’ किया गया।