Headlines
Loading...
देशभर में कोरोना संक्रमण में फिर पकड़ी रफ्तार , कल के मुकाबले 35 फ़ीसदी ज्यादा मामले

देशभर में कोरोना संक्रमण में फिर पकड़ी रफ्तार , कल के मुकाबले 35 फ़ीसदी ज्यादा मामले



Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस 35.2 फीसदी बढ़ गए हैं जो कि चिंता बढ़ाने वाली बात है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा (3,712) नए केस मिले हैं.


वहीं पांच मरीजों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है.

कोविड केसों में मामले में टॉप पांच राज्यों की लिस्ट में केरल (1197 नए मरीज), महाराष्ट्र (1081), दिल्ली (368), हरियाणा (187) और कर्नाटक (178 केस) शामिल हैं.

कुल नए केसों में से 81.12 फीसदी सिर्फ इन पांच राज्यों में मिले हैं. वहीं कुल नए केसों में 32.25 फीसदी हिस्सेदारी तो सिर्फ केरल की है.

कोविड से बीते 24 घंटे में पांच मौत हुई हैं. अबतक देश में कोविड से पांच लाख से ज्यादा (5,24,641) मौतें हो चुकी हैं.

कल 2,584 मरीजों ने कोविड को हराया है. भारत का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर पहुंच गया है. फिलहाल देश में कोरोना के 19,509 एक्टिव केस हैं.

कोरोना संकट को खत्म करने के लिए कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है. बीते 24 घंटे में कोविड के 12 लाख से ज्यादा (12,44,298) टीके लगे हैं. अबतक देश में 193 करोड़ से ज्यादा (1,93,70,51,104) कोविड वैक्सीन लग चुकी हैं.