Headlines
Loading...
गोरखपुर : गुंडागर्दी करने वाले दरोगा और 4 सिपाही को एसएसपी ने किया सस्पेंड

गोरखपुर : गुंडागर्दी करने वाले दरोगा और 4 सिपाही को एसएसपी ने किया सस्पेंड


गोरखपुर । कोई भी अपराधी जब किसी निर्दोष को परेशान करता है तो पीडित व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस के पास जाता हैं, परन्तु यदि पुलिस ही गुंडागर्दी पर उतर आए तो फिर कहां जाए। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर से सामने आया हैं जहां पर एक दरोगा से कोल्डड्रिंक के पैसे मांगने दुकानदार को भारी पड गए जिसके बाद दारोगा जी इतने आग-बबुला हुए की युवक को देख लेने की धमकी देकर चले गए। जिसके बाद शाम के समय चार सिपाहियो ने पीडित दुकानदार को गलत आरोप लगाकर पैसे मांगने लगे जिसके बाद दुकानदार के पैसे देने से मना करने पर चारो सिपाहीयो ने उसे लात मुक्का और लाठी से बुरी तरह पीट दिया। जिसमें उसका सिर भी फट गया और शरीर पर गंभीर चोटें भी आईं।

दरअसल खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में कैंटीन चलाने वाले दुकानदार मथुरवा गांव का धीरज वन विभाग द्वारा आवंटित कैंटीन चलाता है। आरोप है कि सोमवार की सुबह 10.30 बजे थाने के एक दरोगा राधेश्याम सेहरा उसके कैंटीन पर पहुंचे। दरोगा ने दुकानदार से कोल्ड ड्रिंक ली और बैठकर पी लिए। जब दरोगा जाने लगे तो दुकानदार ने उनसे कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांग लिया। गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे खोराबार के दरोगा राधेश्याम सेहरा, सिपाही धीरज, अजय, गुलशन और नादिर अली को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।