Headlines
Loading...
यूपी : राजधानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन 4 जून से -

यूपी : राजधानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन 4 जून से -

लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन शनिवार (04 जून) को सरस्वती कुंज निरालानगर से शुरू होगा। इस पथ संचलन में संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष सामान्य और प्रथम वर्ष विशेष का प्रशिक्षण लेने वाले स्वयंसेवक शामिल होंगे।


पथ संचलन पूर्ण गणेवश में घोष के साथ निकाला जाएगा। वर्ग में संचलन का अभ्यास द्वितीय वर्ष के मुख्य शिक्षक अखिलेश की देखरेख में शुरू हो गया है।

निरालानगर के सरस्वती कुंज परिसर में संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष सामान्य और प्रथम वर्ष विशेष का प्रशिक्षण चल रहा है। द्वितीय वर्ष में 267 और प्रथम वर्ष विशेष में 170 स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं। संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख नरेन्द्र सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन किया जाता है। वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे स्वयंसेवकों का पथ संचलन 04 जून को सायं 5.30 बजे सरस्वती कुंज परिसर से निकाला जाएगा।