UP news
फतेहपुर : 5 वर्ष की बच्ची ने जिलाधिकारी के पास लेकर पहुंची समस्या , बोली - शहर का पार्क करा दीजिए ठीक
फतेहपुर । जिले में पांच साल की एक नन्ही बच्ची अपने बाबा से जिद करके जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच गई. यहां उसने डीएम से मिलकर अपनी समस्या बताई. इसके बाद डीएम ने भी बच्ची को भरोसा दिलाते हुए कहा की उसकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द किया जाएगा. जिसके बाद बच्ची वापस अपने घर चली गई और कहा डीएम मैडम ने कहा की जिले में बच्चों के लिए जल्द बड़ा पार्क बनेगा.
दरअसल फतेहपुर की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची पंखुरी अवस्थी जिले में अच्छे पार्क न होने की समस्या को लेकर अपने बाबा के साथ डीएम ऑफिस पहुंची थी. यहां उसकी मुलाकात डीएम से हुई और डीएम ने बच्ची से हालचाल जाना और पूछा कि वह किस समस्या को लेकर उनके पास आई है. इसके बाद बच्ची ने डीएम को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि शहर बच्चों के खेलने के लिए कोई अच्छा पार्क नहीं है और जो पार्क हैं भी वहां झूले टूटे हुए हैं. मासूम ने कहा कि इस वजह से बच्चों को खेलने में दिक्कतें होती हैं.
वहीं डीएम ने बच्ची की समस्या सुनने के बाद उसे आश्वासन दिया की जल्दी ही बच्चों के लिए शहर में बहुत बड़ा पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. ये सुनने के बाद बच्ची के चेहरा खुशी से खिल उठा. इसके बाद वह अपने बाबा के साथ घर चली गई. बता दें की डीएम से मिलकर पार्क न होने की समस्या बताने वाली पांच साल की बच्ची पंखुरी अवस्थी यूकेजी की छात्रा है. वह शहर क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर की रहने वाली हैं.