National
जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके , रिक्टर स्केल पर 5.1 की थीं तीव्रता
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के चलते धरती कांप गई। दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही धरती हिली लोगों के अंदर अफरा-तफरी मच गई।
दहशत से लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बताया जा रहा है। फिलहाल भूकंप के झटकों से अभी तक किसी बड़े नुकसान का पता नहीं चला है।
भूकंप विज्ञान के लिए बने राष्ट्रीय केंद्र ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था। हालांकि में पता चला कि भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर तक महसूस हुए है। जम्मू कश्मीर में हाल ही में 11 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। देर रात भूकंप के झटके आए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 मापी गई थी।