Headlines
Loading...
योगी सरकार का बड़ा तोहफा , परिवार के अंदर प्रॉपर्टी गिफ्ट डीड मात्र 6000 में -

योगी सरकार का बड़ा तोहफा , परिवार के अंदर प्रॉपर्टी गिफ्ट डीड मात्र 6000 में -

लखनऊ । योगी सरकार ने संपत्ति अपनों के नाम करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. अब प्रदेश में ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर कोई भी स्टांप शुल्क नहीं देना होगा, मात्र 5 हजार के स्टाम्प पर रजिस्ट्री होगी और 1 हजार प्रोसेसिंग फीस लगेगी। योगी सरकार ने कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पास कर दिया है.

योगी सरकार ने अब अपनों के नाम संपत्ति करने के लिए गिफ्ट डीड (दान विलेख) में 6 हजार रुपये के स्टाम्प पर रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान की है. सरकार ने इस कैटेगरी के मुताबिक परिवार के अंदर माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्र वधू, पुत्री-दामाद, सगा भाई-सगी बहन, पुत्र-पुत्री का बेटा-बेटी आएंगे.

अभी तक परिवार के अंदर गिफ्ट डीड में भी डीएम सर्किल रेट के हिसाब से रुपए खर्च करने पड़ते थे, जिसमें अगर कोई 50 लाख की संपत्ति है तो उसके लिए कम से कम 4 लाख 20 हजार खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब मात्र 6 हजार में यह काम हो जाएगा. यानी योगी सरकार ने यूपी के परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है.

हालांकि यह योजना अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है. शुरुआत में 6 महीने के लिए लागू किया जाएगा. बाद में इसको आगे बढ़ाया जा सकता है. फैसले से सरकार को तकरीबन 200 करोड़ का नुकसान होगा. अभी डीएम सर्किल रेट के हिसाब से स्टांप शुल्क लिया जाता है. इस सुविधा का लाभ यूपी के अलावा महराष्ट्र ,कर्नाटक और एमपी जैसे राज्यों में भी दिया जा रहा है.


उत्तर प्रदेश सरकार अब हिंसा ना फैले इसके लिए अब हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने जा रही है. इसके लिए योगी सरकार ने ब्रिटेन की तरह दंगा रोकने की योजना बनाई है. इसको लेकर यूनाइटेड किंगडम के डिफेंस एंड सिक्योरिटी एक्सपर्ट ब्रिटिश हाई कमिश्नर एयरवेज हेलीकॉप्टर के डेलिगेशन गृह विभाग को अपना ब्लूप्रिंट दिखाया है.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, यूपी में दंगा को नियंत्रण करने के लिए पुलिस इनकी जरूरत है, इसके साथ ही पर्यटन, आपदा और मेडिकल सेवाओं के लिए भी हेलीकॉप्टर अब सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा. पुलिस के द्वारा दंगा पर नियंत्रण करने के लिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हेलीकॉप्टर के प्रयोग का प्रस्ताव बनाया गया है.

अचानक होने वाले दंगों में हेलीकॉप्टर से नजर भी रखी जाएगी. उसके साथ ही नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की हेलीकॉप्टर से की जा सकेगी. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, मल्टी यूज हेलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश में प्रयोग किया जाएगा. साथ ही बड़े मेलों या कावड़ यात्रा के दौरान यातायात मैनेजमेंट में भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग होगा.