लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार देर रात 69 डिप्टी एसपी के स्थानांतरण कर दिए हैं. स्थानांतरित होने वाले डिप्टी एसपी में 29 वो अधिकारी हैं, जो हाल ही में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने हैं.
पुलिस मुख्यालय साइबर क्रिमनल्स से निपटने के लिए सभी 18 मंडलों में बनाए गए साइबर थानों में तैनाती कर रहा है. मुख्यालय ने अलीगढ़, लखनऊ, आगरा, गोंडा, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में डिप्टी एसपी तैनात किए हैं.