
UP news
वाराणसी : आज दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं , सरकार के 8 साल की उपलब्धियों का करेंगी समीक्षा
वाराणसी । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी आज अपने मंत्रालय की आठ साल की उपलब्धियों की समीक्षा के लिए वाराणसी में जोनल बैठक में भाग लेनी पहुंची हैं।
बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मंत्री के साथ विभागीय अधिकारी शामिल हो रहे हैं। वहीं आयोजन के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी वह संवाद करेंगी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बनारस पहुंची हैं। इस दौरान वह अपने मंत्रालय की आठ साल की उपलब्धियों की समीक्षा करेंगी। इस जोनल बैठक में महिला व बाल विकास से जुड़े पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व दिल्ली के अधिकारी परिचर्चा में शामिल हो रहे हैं। चर्चा के दौरान वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ यूनीसेफ, विश्व बैंक, विश्वविद्यालय, सामाजिक संगठन आदि के प्रतिनिधि और राज्य सरकारों की ओर से प्रजेंटेशन किया जाएगा।
इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचीं जहां पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह कार से सीधे पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना हो गईं। सोमवार की शाम को वह गंगा आरती में शामिल होंगी। माना जा रहा है कि वह बाबा दरबार के अलावा भी शहर के अन्य आयोजनों के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत कर सकती हैं।