आगरा । रामबाग क्षेत्र में सोमवार सुबह वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से चलती एम्बुलेंस में आग लगने से हड़कंप मच गया। पुलिस चौकी के सामने एम्बुलेंस में लगी आग को देखकर सिपाही और होमगार्ड ने अपनी सूझबूझ से आग को बुझाया और एम्बुलेंस में फंसे तीन लोगों की जान बचाई।
मामला आगरा के रामबाग पुलिस चौकी के सामने का है। जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस आज सुबह खंदौली के नंदलालपुर के वर्कशॉप से लेडी लॉयल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब एम्बुलेंस रामबाग पुलिस चौकी के सामने पहुंची तो उसमे शार्ट सर्किट लगने से आग लग गयी। धीरे-धीरे आग ने भयानक रूप ले लिया। जिसके बाद वहां मौके पर मौजूद पीआरवी के सिपाही राहुल यादव और होमगार्ड दिलीप ने एम्बुलेंस का दरवाजा तोड़कर उसमें फंसे ड्राइवर और दो कर्मचारियों की जान बचाई। इसके बाद उन्होंने चौकी में लगे नल के पानी से एम्बुलेंस की आग बुझाई। इस हादसे में कोई जनहानि व अन्य नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।