आगरा: 21 जून को यानी कल ( International Day of yoga ) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चलते पहली बार आगरा के सभी स्मारकों में फ्री में एंट्री दी जाएगी। लोग आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत इलाके में स्थित सभी स्मारकों में मुफ्त में प्रवेश कर सकते हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, एएसआई ने सभी स्मारकों में एंट्री फ्री करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक आगरा में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम पंचमहल में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को फतेहपुर सीकरी स्मारक के पंचमहल परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उप नेता मुख्तार अब्बास नकवी 5 हजार लोगों के साथ पंचमहल में योग साधना करते नजर आएंगे। इस दौरान फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे और स्कूली बच्चे भी योग करेंगे।
पंचमहल में होने वाले कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे केंद्रीय मंत्री के साथ लोगों को पंचमहल परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद 6:40 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन सुना जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
इसके बाद 7 बजे से सभी लोग योगाभ्यास करेंगे। इससे पहले आगरा नगर निगम ने ये भी घोषणा की थी कि जुलाई में कोई भी योगा वर्कशॉप का आयोजन करना चाहता है तो इसके लिए रजिस्टर करवा सकता है और ट्रेन्ड टीचर के साथ नगर निगम कार्यशाला आयोजित करने में मदद करेगा