Headlines
Loading...
अंबेडकर नगर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

अंबेडकर नगर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ



अंबेडकर नगर। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वन प्रभाग अम्बेडकरनगर की रेंज अकबरपुर के प्रा.पाठशाला ग्राम कोटवा महमूदपुर में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, डी एफ ओ ए के कश्यप द्वारा हरिशंकरी वाटिका की स्थापना कर जनपद की समस्त 902 ग्राम सभाओं में होने वाले बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर कोटवा महमदपुर में जिलाधिकारी द्वारा पाकड़ का वृक्ष, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बरगद का वृक्ष तथा डीएफओ द्वारा पीपल का वृक्ष लगाया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।




 उन्होंने कहा कि मानव और पर्यावरण का अत्यन्त गहरा सम्बन्ध है, ''तेन त्यत्केन भुंजीथाः'' के भाव से प्रकृति का लगातार शोषण होता रहा है, इसी लिए जरूरी है कि हम व्यापक स्तर पर इसका संरक्षण करें, अधिक से अधिक पेड़, पौधें लगाये, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण की महत्ता से अवगत कराये।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील किया कि लगाए गए वृक्ष को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखे।


इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी तथा डीएफओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बृक्ष हमारे जीवन का महत्व पूर्ण अंग है। अतः इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसके अतिरिक्त समस्त विकासखंड, नगर पालिका तथा प्राथमिक विद्यालयों में हरिशंकरी वृक्ष लगाए गए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, डी एफ ओ ए. के.कश्यप, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह,डीपीआरओ, वी के मिश्रा क्षेत्रीय वनाधिकारी अकबरपुर, ग्राम प्रधान तथा ग्राम सभा के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।