
UP news
अंबेडकर नगर : युवान फाउंडेशन और मिशन ग्रीन अर्थ के संयुक्त तत्वाधान में हुई संगोष्ठी
अंबेडकरनगर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में युवान फाउण्डेशन एवं मिशन ग्रीन अर्थ ने मिल कर जागरूकता रैली, संगोष्ठी व पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान प्रदान करने वाले सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन प्रोजेक्ट-प्लांटेशन फ़ॉर ऑक्सीजन के तहत किया।
प्रातः काल सारे युवा नगर के तिरंगा चौराहे पर एकत्र हुए जहां क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सबको रवाना किया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह भी उपस्थित रही।
बाद में मिशन ग्रीन अर्थ के अतुल पाल, आलोक वर्मा के नेतृत्व में रैली पटेल नगर आकर संगोष्ठी में सम्मिलित हुई। इस मौके पर पर्यावरणीय संकट पर गहराई में चर्चा हुयी। इस मौके पर बोलती हुई मुख्य अतिथि सरिता गुप्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी भयंकर समस्या के संकेत हिमालयी क्षेत्र जैसे संवेदनशील स्थानों में और तेज़ी से प्रकट हो रहे हैं जिनको हम अब अनदेखा नहीं कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अपने विद्यालय में स्वयं की प्रेरणा से पौध रोपण कर उनका संरक्षण करने वाली कक्षा 9 की दो बच्चियों अभिलाषा व अनुष्का को पौध व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली संस्थाओं मिशन ग्रीन अर्थ, बागवान फाउण्डेशन, सहयोग फाउण्डेशन, पंख उड़ान एक उम्मीद की, केअर इंडिया फाउंडेशन, जन शिक्षण केंद्र को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।