![देशभर में घर बैठे मंगवा सकते हैं बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद , ई-मनीऑर्डर के द्वारा कर सकते हैं भुगतान](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgQ5qc9mwpGgSNNe2kNfpMAbxrDMhNvySUWJlr3koSUqdEjC_oW22d_VQsrd-t-Iq0nbeg1OydPIzE40qcHgS56dnejgZlWDPnRbX6964xuItGIaak5Cx0Z9tSm4A-wdPRzUKb9olIQw1Q/w700/1656425187166108-0.png)
UP news
देशभर में घर बैठे मंगवा सकते हैं बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद , ई-मनीऑर्डर के द्वारा कर सकते हैं भुगतान
वाराणसी । देश भर में डाक विभाग के माध्यम से श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मात्र 251 रूपये के ई-मनीऑर्डर द्वारा मंगा सकते हैं। मगर, अब इसकी मांग इतनी बढ़ गई है कि डाक विभाग ने मंदिर प्रशासन से और प्रसाद की मांग की है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद देश भर के श्रद्धालुओं में इसके प्रसाद की भी मांग बढ़ी है। डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जून 2020 में नए स्वरुप में आरम्भ इस सेवा के तहत अब तक लगभग साढ़े चार हजार लोगों को डाक विभाग के माध्यम से प्रसाद उपलब्ध कराया जा चुका है और इससे करीब 10 लाख 13 हजार रूपये का राजस्व डाक विभाग को प्राप्त हुआ।
उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। इस अवसर पर एक विशेष पोस्टर भी जारी किया, जिसे देश भर के प्रमुख डाकघरों में लगाने के लिए भेजा जायेगा ताकि देश भर में अधिकाधिक लोग घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट से मंगा कर लाभान्वित हो सकें। फिलहाल प्रसाद की ज्यादा मांग कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलांगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड इत्यादि राज्यों से डाक विभाग को ज्यादा प्राप्त हो रही है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मंगा सकते हैं। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा, जिस पर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की प्रतिकृति भी अंकित होगी। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।