Headlines
Loading...
चंदौली : पर्याप्त बिजली न मिलने से जनजीवन अस्त व्यस्त

चंदौली : पर्याप्त बिजली न मिलने से जनजीवन अस्त व्यस्त


चंदौली : निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जिले में लगभग 80 मेगावाट बिजली की जरूरत है। विद्युत वितरण खंड चंदौली को 38, सकलडीहा को 22 तथा वितरण खंड पीडीडीयू नगर को निर्बाध आपूर्ति के लिए 19 मेगावाट बिजली की जरूरत है।

लेकिन पिछले कई दिनों से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण जनपद में अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। शहरी क्षेत्र में तो थोड़ी गुंजाइश है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग विद्युत संकट से त्राहिमाम कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के आने-जाने का कोई रोटेशन नहीं है। महज छह से आठ घंटे बिजली रह रही है। ऐसे में उमस भरी गर्मी व मच्छरों के बढ़ते प्रकोप ने लोगों की रातों की नींद व चैन छीन लिया है। इसमें कब तक सुधार होगा, इसके बारे में कोई भी विभागीय पदाधिकारी स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ है। ऐसे में लोगों की रात विभाग को कोस-कोसकर कट रही है।