UP news
चंदौली : अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस और आरपीएफ ने संभाली कमान , एसपी ने किया जंक्शन का निरीक्षण Chandauli: Police and RPF took command to prevent untoward incident of protest against Agneepath scheme, SP inspected the junction
चंदौली : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध अब जिले तक पहुंचने लगा है। अनहोनी को रोकने के लिए जिला पुलिस के साथ आरपीएफ जवानों ने कमान संभाली ली है। यार्ड में ट्रेनों के कोचों व रेल पटरियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं झुंड में चल रहे युवाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। बसों व ट्रकों की भी गहनता से तलाशी ली जा रही है। छात्रों के बवाल को देखते हुए मंडल हाई अलर्ट कर दिया गया। विरोध के चलते दर्जनभर से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं। इसके साथ ही रेलवे यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है।
अग्निपथ योजना को लेकर सबसे अधिक असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। जहां तहां छात्र ट्रेनों में आग लगा दे रहे हैं तो रेल पटरियों को उखाड़ दे रहे हैं। गुरुवार को भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन में छात्रों ने आग लग दी थी। वहीं बक्सर में जमकर बवाल काटा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की विशेष जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ हो रही है। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जवान मुस्तैद रहे। सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा परखी गई। आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। साथ ही वे स्वयं ही गश्त कर रहे हैं। किसी तरह की अनहोनी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
रेलवे में बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीओ सदर अनिल राय के साथ जंक्शन का जायजा लिया। इस दौरान यात्री प्रतीक्षलय, एक से लेकर आठ तक के प्लेटफार्मों की जांच की। साथ ही यात्रियों को आंदोलन की जानकारी दी गई व ट्रेनों के विलंबित होने पर न घबराने की अपील की गई। यात्रियों से सहयोग करने का आह्वान किया गया।