![चंदौली : विक्रमशिला एक्सप्रेस का इन तारीखों को परिचालन रहेगा रद्द](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgiRekaWDai5_3N-ULg12F9wEiSfRom-7dH1qvzijsQofoy-bIAq35k1cr1hf0FUgQpUK_aTeigIIrqA8AULUBsAoG9U0qWNGHhUAu9MuCM6crN8zd-kDk9CLWDUoFR3KCwg1QOp0NMN54/w700/1656425457918814-0.png)
UP news
चंदौली : विक्रमशिला एक्सप्रेस का इन तारीखों को परिचालन रहेगा रद्द
चंदौली । पीडीडीयू नगर स्टेशन से अपरिहार्य कारणों से भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनस के मध्य चलने वाली 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस एक, चार व सात जुलाई को भागलपुर से रद्द रहेगी। 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस दो, पांच व आठ जुलाई आनंद विहार टर्मिनस से रद्द रहेगी।