Headlines
Loading...
चंदौली : कुछमन स्टेशन में युवाओं ने की तोड़फोड़, चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल

चंदौली : कुछमन स्टेशन में युवाओं ने की तोड़फोड़, चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल

एजेंसी डेस्क


चंदौली । अग्निपथ के विरोध में अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में युवाओं ने बवाल किया। रेलवे फाटक पर तोड़फोड़ कर दी। मौके पर स्थानीय पुलिस सहित पीएससी तैनात कर दिया गया। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती का विरोध करने वाले उपद्रवियों ने शनिवार को भी सड़क पर उतर आए और तोड़फोड़ आगजनी कर रहे है। जौनपुर में भी कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना अभी हुई है। कुचमन रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने तोड़फोड़ की है। स्टेशन मास्टर कार्यालय और केबिन में पथराव तथा तोड़फोड़ की गई है।

अग्निपथ योजना के विरोध मे शनिवार की सुबह डेढ़ सौ की संख्या में युवा कुछमन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन परिसर सहित रेलवे फाटक पर जमकर तोड़फोड़ की। मोर्चा संभालने पहुंचे ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी अंकुर अग्रवाल पुलिस बल के साथ पहुंचकर हंगामा कर रहे युवाओं को खदेड़ दिया और स्टेशन परिसर की सुरक्षा अपने हाथों में ले लिया। फिलहाल स्थिति काबू में है।




वहीं जौनपुर में भी शनिवार की सुबह चंदौली डिपो की एक बस भी आग के हवाले कर दिया गया। बवाल इंदिरा चौक से शुरु हुआ। इस दौरान सुल्तानपुर से वाराणसी जा रही रोडवेज की एक बस को चारों तरफ से घेर पथराव करना चाहा। मौके पर सीओ शुभम तोदी फोर्स के साथ पहुंच गए। ऐसा करने से रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रायोग करते हुए विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा गया, लेकिन संख्या कम होने की बजाय बढ़ता गया।