Headlines
Loading...
देवरिया : एक महिला से शिकायत नहीं करने की गुहार लगा रहे दोरागा , एसपी ने किया निलंबित

देवरिया : एक महिला से शिकायत नहीं करने की गुहार लगा रहे दोरागा , एसपी ने किया निलंबित


देवरिया ।सदर कोतवाली में तैनात दरोगा का महिला के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया गया है।


ऑडियो में दरोगा महिला से बात को यहीं समाप्त करने व नौकरी बचाने की गुहार लगा रहा है।

महिला से आरोपी के विदेश से लौटने के बाद कार्रवाई का भरोसा भी दिला रहा है तथा महिला को कार्रवाई नहीं करने के लिए कसम भी खिला रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा वीडियो की जांच में दरोगा को शनिवार को निलंबित कर दिया गया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का परिवारिक विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत लेकर दो माह पूर्व महिला सदर कोतवाली पहुंची थी। महिला का आरोप है कि थाने में तैनात एक दरोगा ने उससे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई का झांसा दिया तथा उसका शोषण किया। इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच महिला से विवाद करने वाला विदेश चला गया। जिसे लेकर महिला ने दरोगा पर कार्रवाई नहीं करने और उसका शोषण की बात पुलिस के अधिकारी तक पहुंचाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और महिला को मनाने में जुट गए।

शुक्रवार को वायरल हुए ऑडियो में दरोगा महिला से परिवार, समाज में प्रतिष्ठा, नौकरी छूटने और पेट पर लात मारने की बात कहकर पुरानी घटना को भुलने की बात कह रहा है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा वीडियो की जांच के बाद सदर कोतवाली में तैनात दरोगा बदरुद्दीन खां को आज निलंबित कर दिया गया है।