![इटावा: जिला न्यायाधीश और एसएसपी ने कारागार का किया निरीक्षण](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrDVaYQbvYprhYfyqGLkBjpjFEA6rri2QfFCnjA8FRKM7Bn2C6VaDb0zWUyv1OlfSsMYABaxp_z5xX64xnGb3BZLD7IcLaczpdUTgjEnS0l3DtEVgK6Lp5Vv3CFeYsXzPLPX70UgIAH98/w700/1656423996327435-0.png)
इटावा । जनपद में जिला न्यायाधीश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश और एसएसपी द्वारा महिला कारागार, कैदियों की बैरिक, भोजनालय, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि माननीय न्यायधीश के साथ जिला कारागार का निरीक्षण समय समय पर नियमित रूप से किया जाता है। इसी क्रम में आज भी न्यायाधीश के साथ जिला कारागार ने महिला कारागार, कैदियों की बैरिक, भोजनालय, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कारागार में मिली छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के दिशा निर्देश जेल प्रशासन को दिए गए है।