
UP news
गोरखपुर : भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन
गोरखपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों के प्रति जवाबदेह सरकार है. गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
सरकार की योजनाओं से देशभर में लाभार्थियों की विशाल संख्या तैयार की गई है. लाभार्थियों को योजनाओं के माध्यम से मज़बूत बनाने से देश तरक्की की राह पर दौड़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की गरीबी दर 12 फीसद घटी है. भारत अब मांगने और लेने वाला देश नही है बल्कि दुनिया को देने वाला देश बन चुका है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को गोरखपुर के रानीडीहा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय और सात जिलो पार्टी कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन के बाद गरीब कल्याण मेला में उपस्थित लाभार्थियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक समय देश की राजनीति में वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद और अनाचार का बोलबाला था. 2014 में देश में परिवर्तन का नया दौर शुरू हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली. वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद को धक्का देकर विकासवाद की राजनीति खड़ी की. उन्होंने कहा कि विकासवाद सिर्फ बिल्डिंग से ही न दिखाई दे बल्कि देश की जनता पर भी इसका प्रभाव दिखना चाहिए. भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रही है. भाजपा सरकार समस्या से लड़ने वाली सरकार है. केंद में मोदी और यूपी मैं योगी के नेतृत्व में देश-प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने के लिए गरीबों को योजनाओं से जोड़ना होगा. भाजपा सरकार ने इसको लेकर ठोस प्रयास किये. आजादी के 70 साल बाद भी 11 करोड़ महिलाओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था. पहले की सरकारों को इन महिलाओं की चिंता नहीं थी. भाजपा सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्ज़त घर ही नही दिया बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया. 2.61 करोड़ शौचालय सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही बनाए गए हैं. शौचालय महिला सशक्तिकरण का उपकरण भी हैं. नौ करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया गया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें असंवेदनशील थीं. उन्हें लोगों की चिंता नही थी. इलाज और दवा तक उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती गई. गोरखपुर और पूर्वी यूपी में इंसेफ्लाइटिस से हर साल हजारों बच्चे मर रहे थे. 1906 में ही जापान में इंसेफ्लाइटिस की दवा बना गयी थी. भारत में योगी जी के प्रयास के बाद 2006 में इसकी दवा पंहुची. चिकन पॉक्स की दवा 27 साल बाद, बीसीजी का टीका 27 साल, ओरल पोलियो ड्राप 30 साल, टिटनेस का इंजेक्शन 38 साल, मीजल्स की दवा 22 साल बाद भारत आयी.