Headlines
Loading...
गोरखपुर : सड़क किनारे डंपर पलटने से तीन नगर निगम कर्मियों की मौत

गोरखपुर : सड़क किनारे डंपर पलटने से तीन नगर निगम कर्मियों की मौत

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया. जिससे घर के बाहर वहां चारपाई बिछाकर सो रहे 5 लोग चपेट में आ गए.


इस हादसे में नगर निगम कर्मचारी समेत तीन लोगों की मौत की सूचना है. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही डंपर को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि भोर में गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर से पैडलेगंज जाने वाली रोड पर एक नंबर तेज रफ्तार में जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसके चलते घर के बाहर चारपाई बिछाकर सो रहे पांच लोग डंपर की चपेट में आ गए. इस मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक व्यक्ति नगर निगम का कर्मचारी बताया जा रहा है.


वहीं हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि डंपर ने इससे पहले एक पिकअप को भी टक्कर मार दी थी. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और डंपर को कब्जे में लेने के बाद उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है.