
National
आइकॉनिक सप्ताह उत्सव : पीएम मोदी आज करेंगे जन समर्थ पोर्टल लॉन्च , जानिए क्या हैं ख़ास
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए एक पोर्टल जन समर्थ की शुरुआत करेंगे। वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के 'आइकॉनिक सप्ताह उत्सव' के तहत विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
दोनों मंत्रालयों के इस उत्सव का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत छह से 11 जून के बीच हो रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार यह पोर्टल क्रेडिट से संबंधित सारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का एकीकृत मंच होगा। यह पोर्टल ऋणदाताओं को लाभार्थियों से सीधे जोड़ने का पहला अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म होगा।