Headlines
Loading...
अग्निपथ के विरोध में भारत बंद , यूपी में दोपहर तक शांति , ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान

अग्निपथ के विरोध में भारत बंद , यूपी में दोपहर तक शांति , ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान

लखनऊ : अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर रही. भारत बंद की अपील को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसल कर दीं, इस कारण प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी हुई. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी, इस कारण चिल्ला बॉर्डर पर जाम लगा रहा.

बता दें कि सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कुछ संगठनों के भारत बंद को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश भर में 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द हुई हैं. उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली 31 ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है.

सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में पुलिस और जीआरपी ने मुस्तैदी बढ़ा दी. आरपीएफ आईजी तारिक अहमद ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और रेल की संपत्ति की सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस को तैनात किया गया. उन्होंने युवाओं से असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने की अपील की. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी पर आईजी तारिक अहमद ने कहा कि ट्रेनों के आवागमन और कैंसिलेशन के बारे में समय पर घोषणाएं की जा रही हैं. पब्लिक हेल्प डेस्क से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

भारत बंद के मद्देनजर यूपी पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी . गौतमबुद्धनगर में धारा-144 लागू कर दी गई है. इस कारण नोएडा-दिल्ली लिंक रोड के चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम लगा रहा. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस के पास बंद को लेकर कई निर्देश और इनपुट थे, इस कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग कर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई प्रदर्शनकारी यहां से न गुजरे. यूपी के पुलिस अफसर दिल्ली पुलिस के साथ कोर्डिनेट कर रहे हैं.