
UP news
झांसी : जिलाधिकारी का निर्देश , सरकारी योजनाओं में आधार पैन कार्ड न मांगा जाए
झांसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास भवन सभागार में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार परियोजनाओं की प्रगति को लेकर बैठक की और बैंकों की खराब रणनीति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने जिला समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित समस्त बैंकर्स को ताकीद करते हुए कहा कि खाताधारकों से अब आधार नंबर अथवा पैन कार्ड नहीं लेंगे। नए खाते के लिए वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस ही मान्य होगा। उन्होंने कहा कि बैंकर्स लंबित आवेदनों पर विशेष फोकस करें, ऐसे आवेदन जिनको स्वीकृत कर दिया गया है तत्काल धनराशि उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैंक कोआर्डिनेशन के लिए जू़म के माध्यम से समीक्षा करने का भी सुझाव दिया ताकि बैंकर्स के काम में सुधार आ सके।
उन्होंने बैठक में कहा कि अच्छी प्रगति वाले और जनता की सेवा करने वाले बैंकर्स को ही जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा। अतः बैंकर्स समस्त सरकारी योजनाओं के आवेदनों पर संवेदनशील होकर कार्य करें और आवेदनों की स्वीकृति के बाद तत्काल धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, अरुण कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए उपेंद्र पाल, डीडी कृषि के.के सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंकर्स के प्रतिनिधि व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।