UP news
कानपुर देहात : अग्निपथ योजना के विरोध के मद्देनजर हाईवे एवं अन्य स्थानों पर पुलिस मुस्तैद
कानपुर देहात । अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर जनपद में पुलिस की चौकसी तेज है। जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग अभियान भी तेजी से जारी है। हाइवे और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस और एलआईयू की पैनी नजर बनी हुई है।
हाइवे पर पुलिस बल तैनात है और युवाओं की भीड़ की निगरानी कर रहे हैं।
जनपद के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन में लगातार पूरे जिले में पुलिस सतर्कता बरते हुए कार्य कर रही है। एलआईयू की टीम लगातार जनपद में हो रही गतिविधियों पर नजर रख रही है। सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। वहीं ऐसे सभी स्थान जहां से किसी भी प्रकार का कोई प्रदर्शन होने की आशंका है उस जगह को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक खुद जगह-जगह पहुंच कर निगरानी कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह सोमवार को लालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दिए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के सभी चौकी और थानों में सरकार की योजना का विरोध करने वालों को लेकर कड़ाई से कार्य करने के निर्देश दिए है। कोई भी अराजक तत्व अगर जनपद के माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।