कानपुर ।
चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध हालातों में सुप्रीम प्लाई डोर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आनन-फानन में लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
जाजमऊ के शीतला बाजार स्थित रफत का सुप्रीम प्लाईवुड का गोदाम बना है। गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल फायर विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। हादसा सुबह के वक्त था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग को फैलने से रोकने के लिए चारों तरफ से घेराबंदी करके दमकल की गाड़ियों से पानी डाला गया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया है। एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र को भी खाली करा दिया गया था। छह गाड़ियों की बराबर पानी की बौछारों से आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस दौरान लाखों का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।