Headlines
Loading...
कानपुर : चेकिंग के नाम पर अकारण रोकने से परीक्षार्थियों का हंगामा

कानपुर : चेकिंग के नाम पर अकारण रोकने से परीक्षार्थियों का हंगामा

कानपुर। शहर के कई सेंटरों पर पीसीएस प्री की परीक्षा देने को हजारों छात्र ट्रेनों और बसों से आए। सुबह श्रमशक्ति, प्रयागराज, ऊंचाहार ट्रेनों से उतरे परीक्षार्थियों ने सिटी साइड गेट पर हंगामा किया।


परीक्षार्थियों का आरोप था कि अकारण उन्हें चेकिंग के नाम पर रोका गया। वहीं,रोडवेज प्रबंधन ने परीक्षार्थियों की भीड़ के मद्देनजर घंटाघर, टाटमिल चौराहे से 25 और अतिरिक्त सिटी बसों का संचालन शुरू कराया है। ये बसें दोपहर से रात आठ बजे तक चलती रहेंगी।

सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड गेट से निकल रही भीड़ को टीसी ने रोका तो परीक्षार्थी हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों की संख्या ठीक ठाक होने से टीसी भी चुप होकर किनारे खड़ा हो गया। इस कारण रेल प्रशासन ने सात रस्सा टीमों को दोनों ओर गेटों और प्लेटफार्मों पर तैनात किया है। ताकि वापसी में कोई हंगामा न हो। उधर रोडवेज के ई-बस सेवा के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि 25 सीएनजी तो 12 ई-बसों को टाटमिल, घंटाघर, रामादेवी के बीच लगाया गया है। इनका संचालन रात 10 बजे तक होगा।