
UP news
मथुरा : विकास परियोजनाओं को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट में की बैठक
मथुरा। मथुरा (meeting) की सांसद हेमा मालिनी ने विकास कार्यों के संबंध में मथुरा कलेक्ट्रेट पर बैठक (meeting) की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में सांसद ने अधिकारियों से जनपद में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
जिससे मन्दिरों के आस-पास का क्षेत्र भी आकर्षित लगे। साथ ही उच्च स्तर की सफाई व्यवस्था बनायी रखी जाये, जिससे आने वाले यात्री मथुरा वृन्दावन से अच्छी अनुभूति लेकर जाये।
अधिकारियों से आवासीय क्षेत्र को व्यवसाई क्षेत्र में न बदलने की बात कही। हेमा मालिनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पीकू वार्ड पर विशेष ध्यान दिया जाये। पीकू वार्ड के लिए खरीदे गये बेड की शिकायत मिलने पर उन्होंने निर्देश दिये कि बेड़ों को वापस किया जाये तथा नये बेड खरीदे जायें। मीटिंग में हेमा मालिनी ने मथुरा बरेली रोड़ जो पीलीभीत तक बनाया जाना है उस नेशनल हाई वे पर यथा शीघ्र काम शुरू कराने के लिए अधिकारियों पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि इस नेशनल हाईवे के बनने के पश्चात मथुरा में और भी अधिक श्रद्धालु मन्दिरों के दर्शन करने के लिए आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मथुरा क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं जाम मुक्त क्षेत्र बनाया जाये। सांसद ने कहा कि प्रसिद्ध मन्दिरों के आस-पास स्ट्रीट बैण्डरों को न खड़ा होने दिया जाये, उनके लिए अलग से स्ट्रीट बैण्डरों का स्थान निर्धारित किया जाये।
सांसद हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आवासीय क्षेत्र को व्यवसायिक क्षेत्र न बनाया जाये। उन्होंने कहा कि शहर के डेम्पीयर नगर क्षेत्र जो आवासीय क्षेत्र का काॅमर्शियल क्षेत्र में बदलने के कारण मथुरा वृन्दावन में आने वाले श्रद्धालुओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।