मथुरा। थाना गोवर्धन के मुड़सेरस के जंगल में राष्ट्रीय पक्षी को गोली मारने का मामला मंगलवार प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत मोर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया सोमवार को देर शाम गोवर्धन इलाके के गांव मुड़सेरस के जंगल में लहचोरा के पास नाले में खून से लथपथ राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिला था। मुड़सेरस के ग्राम प्रधान ने घटनाक्रम की सूचना गोवर्धन वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार, वन दारोगा आशीष कुमार, वन रक्षक राधेश्याम टीम के पहुंचे। उन्होंने मृत मोर को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मोर का शिकार करने के उद्देश्य से गोली मारना प्रतीत हो रहा है। मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।