
UP news
मिर्ज़ापुर : नमाज के दौरान पुलिस अधीक्षक का क्षेत्र में भ्रमण , सौहार्दपूर्ण स्थिति कायम
मिर्जापुर । जिले (tour) में जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस अधीक्षक ने नमाज के दौरान शहर क्षेत्र में भ्रमण (tour) किया । भ्रमण में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, थानाध्यक्ष महिला थाना मय पीएससी बल लगे रहे।
नगर के तमाम मस्जिदों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। इमामबाड़ा पर पुलिस और पीएसी बल मुस्तैद रहा। जिले से पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ जुमा के नमाज के दिन शहर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस सजग थी।
पुलिस अधिकारियों ने शहर क्षेत्र में भ्रमण किया । इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह निर्देशन मे जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों पर पैदल गस्त किया । समाज में शान्ति और सौहार्द को कायम रखने के लिए विभिन्न मार्गों पर स्थित मस्जिदों के पास पुलिस के जवान सतर्कता के साथ मस्जिदों में पहुंचे लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की और अपने घरों को चले गए इसके पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों से पुलिस अधिकारियों ने वार्ता कर समाज में शांति बनाए रखने की अपील की थी ।