Headlines
Loading...
जन शिकायत के निस्तारण से होगा अफसरों का मूल्यांकन :  ए. के. शर्मा

जन शिकायत के निस्तारण से होगा अफसरों का मूल्यांकन : ए. के. शर्मा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निर्देशित किया है कि मंगलवार 14 जून, 2022 को नगर निगम के क्षेत्र में सभी नगर आयुक्त के स्तर पर प्रात: 10 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा है कि जनसुनवाई स्थल की जानकारी के लिए लोगों को पूर्व में ही इसकी जानकारी दे दी जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि इसमें लोगों की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। आगे कहा कि जनसुनवाई की सम्भव (सिस्टमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकॅनिज्म ब्रिंग हैप्पीनेस एण्ड वैल्यू) नामक इस व्यवस्था से नागरिकों की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सकेगा और लोगों को एक पारदर्शी व जवाबदेही व्यवस्था मिलेगी। फिर भी यदि किसी समस्या का समाधान अधिशासी अधिकारी या नगर आयुक्त स्तर पर नहीं हो पाता, तो महीने के प्रथम बुधवार को उच्चस्तर पर स्वयं नगर विकास मंत्री द्वारा ऐसे मामलों को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में सभी संबंधित अधिकारी अपना सार्थक योगदान देंगे। जनशिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से ही अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन होगा और इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।