
National
Operation Blue Star : छावनी में बदला अमृतसर , 7000 जवानों ने घेरा शहर , धारा 144 लागू
अमृतसर । ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज है। इसे लेकर अमृतसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। पंजाबभर से पुलिस और अर्धसैनिक बल के सात हजार जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।
शहर में धारा 144 लागू करते हुए लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक है।
शहर का माहौल खराब न हो, इस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। शहर के प्रवेश द्वारों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही 110 पीसीआर की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रही हैं। केवल दरबार साहिब के आसपास और हेरिटेज स्ट्रीट में ही चार हजार जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस की गुप्तचर टीमें गर्मख्यालियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, श्री रामतीर्थ और माल के प्रवेश द्वारों पर लगातार तलाशी ली जा रही है।