
UP news
पडरौना : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अमृत सरोवर की जमीन पर चलाया फावड़ा
यूपी । जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पडरौना दौरे के दौरान अमृत सरोवर की जमीन देखने गये और वहां जमीन पर फावड़ा चलाया। फावड़ा चलाने के बाद वहां मौजूद ग्रामीण जनों से संवाद करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि बैंक खाता, प्रधानमंत्री बीमा योजना, स्वच्छता, शौचालय, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान निधि योजना ये सब प्रधानमंत्री की सोच हैं।
उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा, शुद्ध पानी मिले। प्रधानमंत्री को व्याख्यायित करते हुए उन्होनें कहा कि गांव की आने वाली पीढ़ी को बचाना है। मिट्टी को स्वस्थ रखो तभी आप स्वस्थ रहेंगे। गोबर की पुताई से घर का आंगन स्वस्थ बनाये। करोड़ों की बिल्डिंग में लड़का शराबी हो जाये तो झोपड़पट्टी बन जाती है, झोपड़पट्टी में संस्कारी बच्चा हो तो बिल्डिंग बन जाएगी।
पडरौना में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने श्रम दान किया और सरोवर तट पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक विवेकानंद पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी मौजूद रहें।