लखनऊ । समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा के कानपुर घटना को लेकर प्रदर्शन के ऐलान के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने सुमैया के घर पहुंचकर उसे रोक दिया। भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुमैया प्रदर्शन करने जा रही थी, तभी उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
सुमैया राणा के घर पर बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों को देखकर सभी भौचक हो गये। पुलिसकर्मियों ने घर में मौजूद लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न करते हुए सुमैया राणा को अपने हिरासत में लिया और बाहर ना जाने देने का पक्ष रखा। इसके बाद सुमैया राणा ने अपने समर्थकों को सोशल मीडिया के माध्यम से हाउस अरेस्ट होने की जानकारी साझा की है।
सुमैया राणा और उनकी टीम के सदस्यों को घरों पर रोकने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के अन्य क्षेत्रों को भी अपने निगरानी में कर लिया। परिवर्तन चौक, हजरतगंज, अटल चौक, हुसैनगंज चौक, विधानसभा मार्ग पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इन सभी चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैयार रखा गया हैं, साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी निगरानी की जा रही है।