![प्रयागराज : ट्रक पलटने से ड्राईवर की मौत , खलासी घायल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrhHivVc26YEg558OcCjMi-U1bNnYEbcTHiWHSjeoCOJrd4ONENvrg3FNEspr7xA0fizEFAGYNy2R7TOxTJGvodSk8MU3_5uqJ_d2wZKaD58GMrFKx4SjpmmtWk-2ZQ4Sf2vf2otAJT3c/w700/1656424299789092-0.png)
प्रयागराज । नवाबगंज थाना क्षेत्र में नवाबगंज कस्बे के पास मंगलवार शाम हाइवे से लिंक रोड पर उतरते समय ट्र्रक पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसे में खलासी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने खलासी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के गौरा कशिया भरवारी निवासी विजयशंकर कौशल(55वर्ष) पुत्र मोतीलाला कौशल ट्र्रक की ड्र्राइविंग कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार शाम ट्र्रक लेकर कहीं जा रहा था। नवाबगंज हाईवे से लिंक रोड पर उतरते समय अचानक ट्र्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में विजयशंकर कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में खलासी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खलासी को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने उसके पास से मिली आईडी के पते व मोबाइल नम्बर से परिवार को खबर दे दी है।