
UP news
सहारनपुर : देवबंद में जुम्मे की नमाज के बाद छात्रों ने की जमकर नारेबाजी , वहीं लोगों ने उठाए सवाल आखिर कौन थे छात्र ?
सहारनपुर। मस्जिद (sloganeering) रशीद के सामने जुमे की नमाज के बाद छात्रों द्वारा की गई नारेबाजी (sloganeering) के बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को तो संभाल लिया लेकिन इससे लोगों ने एक सवाल जरूर खड़ा किया कि ये छात्र कौन थे?
अचानक पोस्टर बैनर लेकर कहां से आ गए? न इनके साथ कोई जिम्मेदार व्यक्ति था ना ही स्थानीय लोग। नगर में जुमा की नमाज को लेकर एडीएमई अर्चना द्विवेदी, एसपी देहात सूरज राय, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण, कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा व कई थानों की पुलिस नगर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद थी सभी मुख्य मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा था ।
फिलहाल देवबंद क्षेत्र में शांति बनी हुई है पुलिस का मानना है कि जिस तरह से बैनर पोस्टर लेकर मदरसा छात्राएं उसे यह नहीं माना जा सकता कि इसकी पहले से तैयारी नहीं थी पुलिस का मानना है कि योजना के तहत नारेबाजी की गई है पुलिस ने कई युवाओं को मौके से हिरासत में लिया है दारुल उलूम क्षेत्र में बड़ी भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है । मुस्लिमों के सभी बाजार भी बंद हैं। भारत बंद की जिम्मेदारी किसी संगठन या व्यक्ति ने नहीं ली थी जमीअत उलमा ए हिंद के दोनों गुटों ने गुरुवार को ही यही स्पष्ट कर दिया था कि भारत बंद के आह्वान से उनकी कोई भूमिका नहीं है और ना ही उन्होंने भारत बंद का कोई ऐलान किया है। आखिरकार वही हुआ जिसके ना होने के लिए पुलिस प्रशासन भी लगातार गश्त कर लोगों को समझा रहा था, बल्कि जिम्मेदार लोग मुस्लिम समुदाय से किसी भी तरह के विवाद से बचने की अपील कर रहे थे।