
UP news
शामली : प्रदेश का पहला मामला जहां भैंसों का होगा डीएनए , चोरी के मामले में पुलिस की अनोखी पहल
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले में भैंस (buffalo) चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां शामली पुलिस ने एक कथित तौर पर चोरी भैंस के डीएनए टेस्ट का आदेश दिया है ताकि उसके सही मालिक का पता लगाया जा सके. पीड़ित चंद्रपाल कश्यप ने दो साल पहले भैंस के बछड़े के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
कश्यप का दावा है कि उनका चोरी हुआ भैंसा सहारनपुर में मिला है लेकिन उसका मालिक इस बात से इनकार कर रहा है. पीड़ित ने इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ सीएम तक को पत्र लिख डाला. भैंस के बच्चे के चोरी के मामले को बढ़ता देखकर सच्चाई का पता लगाने के लिए एसपी सुकीर्ति माधव ने भैंस और उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए.
मामला शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ का है. जहां भैंस का डीएनए सैंपल लिया गया है. बताया जा रहा है कि गांव से करीब दो साल पहले एक पशु चोरी हुआ था. जिसकी बरामदगी सहारनपुर जनपद के एक गांव में हुई थी. लेकिन दोनों पक्षों ने पशु पर अपना अपना मालिकाना हक बताया जिसको लेकर पुलिस में भी कंफ्यूजन खड़ा हो गया और अब शामली पुलिस ने सही मालिक की पुष्टि के लिए चोरी हुए पशु की मां का डीएनए लिया गया है.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह उनकी भैंस का चोरी हुआ कटड़ा है, लेकिन आरोपी पक्ष उसको अपना पशु बता रहे है. जिसको लेकर अब शामली पुलिस ने पांच डॉक्टरों की टीम के साथ शामली के गांव अहमदगढ़ पहुंची और चोरी हुए कटड़े की मां का डीएनए सैंपल लिया गया. जिसके बाद दूसरा डीएनए चोरी हुए पशु का सहारनपुर से लिया जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद पशुओं के मालिक की पुष्टि होगी. भैंस के DNA टेस्ट का यह मामला अब गांव ही नहीं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ऐसे में देखना होगा रिपोर्ट में क्या सामने आता है.