![यूपी में मंहगा होगा सफ़र ! ऑटो और टेंपो का बढ़ सकता है किराया](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiH1wQO2WnKBbNncWIiYOSS2YI-35jbc4AuTUzXhGsclJZFoXRyZt3vJkmqznsUN9ATI39ES3bmVYzcgRN8WiD_wAlx5oAOCTy_0orBE6tuVzGm9BwQaHVNs8alAFDJFpa6uE0J4GvzV4Y/w700/1655876712397751-0.png)
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. राज्य में ऑटो (Auto), टेंपो (Tempo) और टैक्सी (Taxi) से सफर करने वालों को जल्द ही झटका लग सकता है. अब राज्य में किराया 12 से 15 फीसदी तक महंगा हो सकता है. परिवहन विभाग (Transport Department) से ऑपरेटरों ने किराया बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद विभाग द्वारा सर्वे का आदेश दिया था. अब बताया जा रहा है कि सर्वे का काम पूरा हो गया है.
इसको लेकर यूपी परिवहन प्राधिकरण की बैठक बुधवार को होगी. यूपी प्राधिकरण की ये बैठक परिवहन आयुक्त कार्यालय में होगी. बैठक में बीते दिनों कराए गए सर्वे रिपोर्ट को अब पेश करने की तैयारी है. इसके साथ ही बैठक में किराया बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है. यूपी परिवहन प्राधिकरण के अधिकारिक सूत्रों के ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण टैक्सी कार, ऑटो और टेम्पो का किराया बढ़ाने की सिफारिश हुई है. बताया जा रहा है कि किराए में करीब 12 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
परिवहन प्राधिकरण को दी गई इस सर्वे रिपोर्ट में कमेटी ने किराया बढ़ाने की बात कही है. इसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही मजदूरी को आधार बनाते हुए किराया बढ़ाने की बात कही गई है. माना जा रहा है कि सर्वे की रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब बुधवार को बैठक के दौरान इस पर फैसला किया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर बुधवार को रिपोर्ट नहीं पेश होती है तो प्राधिकरण की अगली बैठक में रिपोर्ट पेश होगी. ऐसे में प्राधिकरण 15 जुलाई तक बढ़ोतरी कर, नया किराया तय कर सकता है.