UP news
मेरठ के पुलिस कंट्रोल रूम में आया एक अनोखा फोन , कॉलर बोला - एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर हुआ तो मैं कर लूंगा आत्महत्या
मेरठ।”SSP प्रभाकर (astonished) चौधरी का ट्रांसफर हुआ, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। प्रभाकर चौधरी बहुत अच्छे हैं, उन्हें मेरठ में ही रहने दीजिए।” रविवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक फोन कॉल पर ये बातें सुनते ही पुलिसकर्मी हैरान (astonished) रह गए।
शनिवार रात शासन ने 11 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए थे। इनमें SSP प्रभाकर चौधरी का भी नाम है, जिन्हें आगरा का SSP बनाया गया है। बरेली के SSP रोहित सिंह सजवाण को मेरठ का SSP बनाया गया है।
युवक ने कॉल करते हुए पुलिस से कहा, “यदि SSP सर का ट्रांसफर नहीं रुका, तो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लूंगा।” फोन पर युवक ने कहा कि मेरठ में SSP ने बहुत काम कराए हैं। भ्रष्टाचार में शामिल पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कराई। कंट्रोल रूम ने इस बात की जानकारी थाना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ने उसी नंबर पर बात की तो युवक उनको रोकने की मांग पर अड़ा रहा। पुलिस के पूछने पर भी युवक ने यह नहीं बताया कि वह कहां से बोल रहा है। पुलिस की टीम लोकेशन पर पहुंची, लेकिन वहां युवक नहीं मिला। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।