Headlines
Loading...
उन्नाव : नानामऊ पुल की रेलिंग तोड़ गंगा तट पर गिरा ट्रैक्टर , चालक की दबकर मौत

उन्नाव : नानामऊ पुल की रेलिंग तोड़ गंगा तट पर गिरा ट्रैक्टर , चालक की दबकर मौत

उन्नाव : बांगरमऊ से बिल्हौर मार्ग पर नानामऊ में गंगा पुल पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बांगरमऊ मंडी में तरबूज बेचकर लौट रहा ट्रैक्टर चालक गंगा पुल पर रेलिंग तोड़ते हुए करीब पचास फीट नीचे जा गिरा।


ट्रैक्टर के नीचे चालक दब गया। हादसा देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर सीधा करके चालक को बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

कानपुर में बिल्हौर के मकनपुर स्थित गांव गुरधरा निवासी अनिल खेत से तरबूज लादकर बांगरमऊ मंडी में बुधवार सुबह पांच बजे बेचने आया था। मंडी में तरबूज बेचने के बाद वह सुबह करीब नौ बजे घर लौट रहा था। नानामऊ में गंगापुल पार करते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ करीब पचास फीट नीचे रेती में जा गिरा। सीट पर बैठा चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले लोगों ने ट्रैक्टर को सीधा करके चालक को बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

माैके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद घर वालों को सूचना दी। कुछ ही देर में स्वजन आ गए और शव देखकर बिलख पड़े। घर वालों ने बताया कि करीब 18 वर्ष पूर्व अनिल की शादी हुई थी। पिता की मौत पर 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान व 14 वर्षीय पुत्र मयंक व पत्नी बबिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया।