Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर के बाद आगरा में दो समुदायों के बीच झड़प , तनाव का माहौल

यूपी : कानपुर के बाद आगरा में दो समुदायों के बीच झड़प , तनाव का माहौल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद आगरा में एक दुर्घटना को लेकर दो समुदायों के बीच ताजा हिंसा भड़क गई। इससे दो दिन पहले कानपुर में झड़प हुई थी।

ताजगंज के बसई खुर्द इलाके में एक मोटरसाइकिल ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जहां सड़क निर्माण का काम चल रहा था और सड़क के दोनों ओर टाइल्स के ढेर लगे हुए थे।


इसी बात को लेकर बाइक सवार और घायल युवक के बीच मारपीट हो गई।

देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

कानपुर हिंसा का पीएफआई लिंक
इस बीच, कानपुर पथराव को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जोड़ा जा रहा है। पुलिस को गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पीएफआई के दस्तावेज मिले हैं। गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के पास पीएफआई से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

हिंसा का मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जफर हाशमी के दफ्तर से पीएफआई की छात्र शाखा के दस्तावेज मिले हैं। बताया जाता है कि बवाल के बाद जफर हयात हाशमी लखनऊ स्थित अपने ऑफिस में छिपे हुए थे। इसके ऑफिस से कुछ यूट्यूब चैनल चलाए जा रहे थे।

इन चैनलों के माध्यम से 3 जून को कानपुर बंद की अपील जारी की गई थी। हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो भी दिखाते हैं कि यह पूरी साजिश थी। एक वीडियो में उग्र भीड़ अपने साथ पत्थरों से भरा ठेला ले जाती नजर आ रही है।

जांच में पता चला कि चंद्रेश्वर हाटा में रहने वाले हिंदू परिवार निशाने पर थे।