लखनऊ । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रीगण एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने उन्हें याद करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मेरठ दौरे के दौरान जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद कर नमन किया और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पौधा लगाया।
लखनऊ में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित पुष्प अर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन, विधायक नीरज बोरा पहुंचें और उन्होंने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुष्प अर्पण किया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बलिदान दिवस पर भावपूर्ण शब्दों में कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक परम् पूज्य डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मां भारती के सपूत, महान चिंतक व जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दिया गया आपका योगदान अविस्मरणीय है। आपके महान विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर जीवन को धन्य मानता हूं। वह देश के सच्चे सपूत थे और उनसे सदैव ही प्रेरणा लेता रहूंगा।